खेतासराय : KIA सेल्टोस कार में लगी आग, कोई जनहानि नहीं | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर. जौनपुर जनपद के खुटहन थाना क्षेत्र के गभिरन गांव निवासी मेराज अहमद खान लखनऊ से अपनी KIA सेल्टोस कार (UP 32 LP 9934) द्वारा गांव आए हुए थे. संयोग था कि जैसे ही कार खड़ी कर लोग घर में बैठे इसी बीच अचानक कार में आग लग गई. स्थानीय ग्रामीणों की मदद से कार में लगी आग को बुझाया गया. इस घटना से कोई जनहानि नहीं हुई है. वहीं मेराज ने बताया कि संभवत: बैटरी के वॉयरिंग से शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी. उन्होंने KIA कार कंपनी के सेफ्टी फीचर पर बड़ा सवालिया निशान लगाया. कहा कि अगर आग 10 मिनट पहले लग जाती तो बड़ी जनहानि की संभावना थी.
Tags:
Jaunpur