वाराणसी: विज्ञान, अध्यात्म पर विश्व सम्मेलन 9 फरवरी से | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। ज्ञान-विज्ञान, अध्यात्म व दर्शनशास्त्र पर नौवां विश्व सम्मेलन नौ फरवरी से काशी विश्वनाथ धाम में होगा। 11 फरवरी तक चलने वाले सम्मेलन का उद्देश्य विश्व शांति को बढ़ावा देना है। माईर्स एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी (पुणे) की ओर से होने वाले आयोजन में संत, वैज्ञानिक, दार्शनिक व पर्यावरणविद् एक मंच पर होंगे।
पत्रकारों को यह जानकारी कैंटोंमेंट स्थित एक होटल में यूनिवर्सिटी के प्रेसीडेंट डॉ. विश्वनाथ डी. कराड़ ने मंगलवार को दी। उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय सम्मेलन में दस सत्र होंगे। इनमें केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, दार्शनिक डॉ. कर्ण सिंह, कम्प्यूटर विशेषज्ञ डॉ. विजय भटकर, आयुष राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) दयाशंकर मिश्र ‘दयालु वैज्ञानिक डॉ. किरण कुमार, डॉ. अविनाश धर्माधिकारी, डॉ. भूषण पटवर्धन, डॉ. बसंत गुप्ता, डॉ. दीपक रानडे, प्रमोद कुमार, हरिराम त्रिपाठी, डॉ. रामविलास वेदांती, जितेंद्र सिंह गायकवाड़, आचार्य लोकेश मुनि, स्वामी चिदानंद सरस्वती, फिरोज बख्त अहमद, फेलिक्स मचाडो, डॉ. एडिसन सामराज, डॉ. एलेक्स हैंकी, आनंदी रविनाथन, डॉ. हिरू सायोंजी व डॉ. राजीव मेहरोत्रा का उद्बोधन होगा।
विज्ञापन |