जौनपुर: पांच किलों गांजा व 80 लीटर कच्ची शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बदलापुर, जौनपुर। स्थानीय कोतवाली पुलिस ने क्षेत्र के दो अलग-अलग ग्राम पंचायतों से दो अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए 5 किलों नाजायज गांजा तथा 80 लीटर आमिश्रित कच्ची शराब बरामद किया है।जानकारी के मुताबिक जौनपुर नवागत पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र सिंह के निर्देशन में एवं बदलापुर क्षेत्राधिकारी शुभम तोदी के कुशल पर्यवेक्षण में थाना स्थानीय टीम बनाकर बदलापुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार पांडेय अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में अवैध वाहन व संदिग्ध ब्यक्तियो की चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के मछलीगांव पुराने ईंट भट्ठे के पास से 5 किलों नाजायज गांजा के साथ उक्त ग्राम पंचायत निवासी शशिकेश उर्फ गोलू शुक्ला पुत्र अजय प्रकाश उर्फ नन्हे शुक्ला तथा द्वितीय टीम प्रभारी राजेंद्र प्रसाद ने अपने हमराही कांस्टेबल के साथ मुखबिर की सूचना पर क्षेत्र के सरायगुंजा तिराहे से 80 लीटर आमिश्रित कच्ची शराब के साथ उक्त ग्राम पंचायत निवासी शैलेन्द्र यादव पुत्र स्व:राम अभिलाख को गिरफ्तार करते हुए पुलिस गिरफ्तार अभियुक्तो से बरामदगी के आधार पर बिभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर दोनों अभियुक्तों का चालान न्यायालय भेज दिया है।