लखनऊ: 66 सेवानिवृत्त कर्मियों को सम्मानित | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लखनऊ। उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के 66 सेवानिवृत्त कर्मचारियों को शुक्रवार को मंडल कार्यालय के सभागार में आयोजित सेवानिवृत्ति समारोह में समापक भुगतान प्रपत्र दिया गया। इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक जयंत कुमार चौधरी ने प्रत्येक सेवानिवृत कर्मचारी को गोल्ड कोटेड चांदी का पदक प्रदान कर सम्मानित किया। सर्वप्रथम वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी, अमित पाण्डेय ने समस्त सेवानिवृत्त कर्मचारियों का स्वागत किया। इस मौके पर डीआरएम सुरेश कुमार सपरा ने सेवानिवृत्त होने वाले समस्त कर्मचारियों को अपनी शुभकामनाएं दीं।