मलाड के कुरार गांव इलाके में लगी आग, 50-70 झोपड़ियां जलकर खाक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मलाड। मुंबई के मलाड में झोपड़ियां में भीषण आग लग गई। यह आग मलाड के कुरार गांव इलाके में लगी। आग में यहां करीब 50-70 झोपड़ियां जलकर खाक हो गई हैं। दमकल की 4 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। इस बीच, आग पर अब काबू पा लिया गया है। इस आग मे झुलसकर एक १२ साल के लडके की मृत्यू हुई हैं। मलाड में कुरार स्लम का यह इलाका घनी आबादी वाला है। ऐसे में दमकल को आग पर काबू पाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी।