उत्तर प्रदेश रोडवेज की चपेट में आने से 4 लोगों की मौत, 3 घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नोएडा। नोएडा में बादलपुर थाना क्षेत्र में कल रात उत्तर प्रदेश रोडवेज की चपेट में आने से हीरो मोटर कंपनी के चार कर्मियों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्य घायल हो गये। अपर पुलिस उपायुक्त जोन द्वितीय विशाल पांडे ने बताया कि ये सातों लोग सड़क पार कर रहे थे कि उसी बीच दादरी की तरफ से पीछे से आ रही उत्तर प्रदेश रोडवेज की एक बस की चपेट में वे सभी आ गये।
उन्होंने बताया कि इस घटना में संकेश्वर कुमार दास (25), मोहरी कुमार ( 22 ) तथा सतीश (22) नामक श्रमिकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि गोपाल (34) नामक मजदूर की उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हुई। ये सभी लोग संकेश्वर बिहार के मुंगेर, मोहरी बिहार के बांका के रहने थे। अपर उपायुक्त ने बताया कि बस को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है जबकि चालक फरार है, उसकी तलाश की जा रही है।
![]() |
Ad |