जौनपुर: बिजलेंस टीम ने 16 के विरूद्ध दर्ज कराया विद्युत चोरी का मुकदमा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
छापेमारी की कार्रवाई से विद्युत चोरी करने वालों में मचा हड़कंप
मीरगंज जौनपुर। शासन के निर्देश पर प्रभारी प्रवर्तन दल टीम के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान विद्युत चोरी में पकड़े गए सोलह लोगों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। जिससे विद्युत चोरी करने वालो में हड़कम्प मच गया है। प्रभारी प्रवर्तन दल रमाशंकर के अनुसार- घाटमपुर, दाउदपुर समेत आसपास के गांवों में बिजली चोरी में पकड़े गए सोलह व्यक्तिायों के खिलाफ बिजलेंस टीम ने कनेक्शन विच्छेदित कराकर विद्युत चोरी के आरोप में विद्युत चोरी अधिनियम 2003 के तहत 135 में जलालपुर थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है। बिजलेंस टीम के पहंुचने से क्षेत्र में अवैध रूप से विद्युत का उपभोग कर रहे लोगो मे खलबली मची रही। बिजलेंस टीम में बलवान सिंह यादव, अनंत राय, अनिल उपाध्याय मय टीम, अवर अभियंता अवधेश कुमार,प्रदीप कुमार दुबे, दिनेश तिवारी, अर्जुन कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे। विद्युत विभाग द्वारा इस कठोर कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया है।