बिग बॉस सीजन 16 के विनर बने एमसी स्टैन | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। बिग बॉस सीजन 16 के विजेता के नाम का ऐलान हो चुका है। 23 साल के एमसी स्टैन ने प्रियंका चाहर चौधरी और शिव ठाकरे को पीछे छोड़ते हुए ट्रॉफी अपने नाम की है। बिग बॉस के टॉप-5 में सबसे पहले शालीन भनोट बाहर हुए थे। उसके बाद अर्चना गौतम और फिर प्रियंका चाहर चौधरी बिग बॉस हाउस से बाहर हुईं। शिव ठाकरे इस सीजन में फर्स्ट रनरप रहे।

स्टैन को बचपन से रैपर बनने का शौक था। इसी शौक के चलते एमसी स्टैन 12 साल की उम्र में ही कव्वाली गाना शुरू किया था। फिर धीरे-धीरे रैप की ओर रुचि बढ़ाई। आज एमसी स्टैन न केवल शानदार रैपर हैं, बल्कि म्यूजिक कंपोजर और सॉन्ग राइटर भी हैं। स्टैन को असली पहचान 2018 में रिलीज हुआ गाना 'वाटा' से मिली थी।

बिग बॉस के 16वें सीजन में गदर-2 की टीम प्रोमोशन के लिए पहुंची। इसमें सनी देओल, अमीषा पटेल में अपनी नई फिल्म को प्रोमोट किया।फिनाले में कमेडियन अभिषेक कृष्णा ने भी जबरदस्त परफॉर्मेंस से समा बांधा। इसके अलााव सलमान खान ने अपनी आने वाली फिल्म किसी का भाई किसी की जान के नए सॉन्ग को रिलीज किया।


*# गुप्त रोग # धात रोग # शीघ्र पतन # लिकोरिया # बच्चेदानी में गांठ # निसंतान # सभी रोगों का यूनानी एवं आयुर्वेदिक पद्धति द्वारा सफल इलाज # संपर्क करें - डॉ. मो. मिश्क़त खालिद गुप्त रोग विशेषज्ञ एवं कॉन्सलर (B.A.M.S {R.G.U.H.S. बैंगलोर} {F.R.S.M. [I.P.H.E.R. PUNE]} मोबाइल नंबर 9451976400, 9452016800  जी.के. हेल्थ केयर - उर्दू बाजार, रामलीला मैदान के आगे, फिरोशेपुर (गली के अंदर), जौनपुर*
विज्ञापन

*पूर्वांचल का सर्वश्रेष्ठ प्रतिष्ठान - गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पायें लकी ड्रा कूपन | ज्योतिषि सलाह चाहे जहां से लें, पर असली रत्न गहना कोठी के यहां से ही लें | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790*
Ad


*सावधान! स्वर्ण आभूषणों की ठगी से बचें। HUID कोड वाले आभूषण सिर्फ गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ के यहां से ही खरीदें। हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा जौनपुर | 9984991000, 9792991000, 9984361313 | सद्भावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर | 9838545608, 7355037762, 8317077790*
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ