बिग बॉस सीजन 16 के विनर बने एमसी स्टैन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। बिग बॉस सीजन 16 के विजेता के नाम का ऐलान हो चुका है। 23 साल के एमसी स्टैन ने प्रियंका चाहर चौधरी और शिव ठाकरे को पीछे छोड़ते हुए ट्रॉफी अपने नाम की है। बिग बॉस के टॉप-5 में सबसे पहले शालीन भनोट बाहर हुए थे। उसके बाद अर्चना गौतम और फिर प्रियंका चाहर चौधरी बिग बॉस हाउस से बाहर हुईं। शिव ठाकरे इस सीजन में फर्स्ट रनरप रहे।
स्टैन को बचपन से रैपर बनने का शौक था। इसी शौक के चलते एमसी स्टैन 12 साल की उम्र में ही कव्वाली गाना शुरू किया था। फिर धीरे-धीरे रैप की ओर रुचि बढ़ाई। आज एमसी स्टैन न केवल शानदार रैपर हैं, बल्कि म्यूजिक कंपोजर और सॉन्ग राइटर भी हैं। स्टैन को असली पहचान 2018 में रिलीज हुआ गाना 'वाटा' से मिली थी।
बिग बॉस के 16वें सीजन में गदर-2 की टीम प्रोमोशन के लिए पहुंची। इसमें सनी देओल, अमीषा पटेल में अपनी नई फिल्म को प्रोमोट किया।फिनाले में कमेडियन अभिषेक कृष्णा ने भी जबरदस्त परफॉर्मेंस से समा बांधा। इसके अलााव सलमान खान ने अपनी आने वाली फिल्म किसी का भाई किसी की जान के नए सॉन्ग को रिलीज किया।
![]() |
विज्ञापन |