श्री श्री ठाकुर अनुकूल चन्द का 135वां जन्मोत्सव 19 फरवरी को | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर- श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चन्द का 135 वां जन्म महोत्सव आगामी 19 फरवरी रविवार को बीआरपी इण्टर कालेज मैदान में धूमधाम के साथ मनाया जायेगा। इस अवसर पर सवेरे से वेद मांगलिक शहनाई, ऊषा कीर्तन एवं प्रभातफेरी, समवेत विनती प्रार्थना एवं सर्वधर्म ग्रन्थ पाठ तथा शोभा यात्रा, संगीतांजलि, मातृ सम्मेलन, धर्म सभा, भण्डारा एवं 2 बजे से विराट मेडिकल कैम्प का आयोजन किया जाएगा । यह जानकारी देते हुए स्थानीय सत्संग विहार जौनपुर के सेक्रेटरी श्री काली प्रसाद सिंह ने बताया कि जन्मोत्सव में अनेक प्रदेशों व जनपदों से हजारों लोग भाग लेगें। जन्तोत्सव की तैयारियां जोरों पर चल रही है।
सम्पर्क सूत्र:
श्री काली प्रसाद सिंह (S.P.R.)
डा. नीलेश श्रीवास्तव (S.P.R.)
मो.न.-9455749541,9839383777
Tags:
Daily News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur Update
Local News
recent