नया सवेरा नेटवर्क
मीरगंज जौनपुर। शासन के निर्देश पर प्रभारी प्रवर्तन दल के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान मीरगंज व भिदुना में विद्युत चोरी में पकड़े गए ग्यारह लोगो के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। जिससे विद्युत चोरी करने वालो में हड़कम्प मच गया है। जिले के प्रभारी प्रवर्तन दल रमाशंकर यादव के अनुसार- बिजली चोरी में पकड़े गए ग्यारज लोगो के खिलाफ बिजलेंस टीम ने कनेक्शन विच्छेदित कराकर विद्युत चोरी के आरोप में विद्युत चोरी अधिनियम 2003 के तहत भारतीय दंडात्मक अधिनियम 135 के तहत जलालपुर थाने में मुकदमा दर्ज करा दिया है। बिजलेंस टीम में बलवान सिंह यादव, अनंत राय, अनिल उपाध्याय मय टीम, अवर अभियंता अवधेश कुमार, प्रदीप कुमार दुबे, दिनेश तिवारी,अर्जुन कुमार, सहित अन्य लोग टीम में मौजूद रहे। विद्युत विभाग द्वारा इस कठोर कार्यवाही से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया है।
Ad |
0 टिप्पणियाँ