लातूर-पुणे ST बस दुर्घटना में 14 की हालत गंभीर, 40 से ज्यादा लोग जख्मी | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

लातूर। महाराष्ट्र में लातूर के मुरुड के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस बस दुर्घटना में 40 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। इनमें से 14 लोगों की हालत गंभीर है। घायलों को लातूर के सरकारी अस्पताल में भर्ती किया है। आज मंगलवार सुबह लातूर-पुणे-वल्लभनगर के रुट की बस निलंगा बस डिपो से पुणे जाने के लिए निकली। बोरगांव काले इलाके के पास ड्राइवर का संतुलन बिघडा। इसके कारण राज्य परिवहन निगम  की यह बस नीचे गड्ढे में गिर गई। इस बस दुर्घटना में 40 से ज्यादा लोग जख्मी हुए हैं। इनमें से 14 लोगों की हालत गंभीर है। बस दुर्घटना के बाद यात्री तुरंत बाहर निकल आए। इन सभी लोगों को इलाज के लिए लातूर के सरकारी अस्पताल में ले जााया गया है। वहां इनका इलाज शुरू है। इस दुर्घटना में बस का आगे वाला हिस्सा चकनाचूर हो चुका है।


*माउंट लिटेरा जी स्कूल फतेहगंज जौनपुर के डायरेक्टर अरविंद सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुभाष सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*प्रज्ञा एसोसिएट के प्रो. अजय सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | प्रज्ञा एसोसिएट  (Contractor & Supplier) | मैन्युफैक्चर इंटरलॉकिंग सीमेंट ईट वाजिदपुर, वनविहार रोड, जौनपुर | प्रज्ञा फीलिंग स्टेशन | वाराणसी रोड, जगदीशपुर, जौनपुर | प्रो. अजय सिंह मो. 9473628123 | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ