सुस्त और बेजान त्वचा में नई जान भर देता है अंगूर | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

अंगूर एक रसीला फल है जोकि सेहत से लेकर स्किन के लिए भी बेहतरीन माना जाता है. अंगूर में कई ऐसे गुण मौजूद होते हैं जिससे आपके चेहरे के दाग-धब्बों को कम कर सकते हैं. इसके अलावा अंगूर आपकी स्किन में मौजूद किसी भी इंफेक्शन को हटाने में मदद मिलती है. ऐसे में आज हम आपके लिए अंगूर फेस पैकबनाने की विधि लेकर आए हैं.

अंगूर में एंटी एजिंग गुण पाए जाते हैं इसलिए इस फेस पैक को लगाकर आप बढ़ती उम्र के लक्षणों को कम कर सकते हैं. इसके अलावा अंगूर में अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड भी पाया जाता है जोकि आपकी सुस्त और बेजान त्वचा में नई जान भर देता है, तो चलिए जानते हैं अंगूर फेस पैक बनाने की विधि.....

अंगूर फेस पैक बनाने की आवश्यक सामग्री-

अंगूर 8-10 

स्ट्रॉबेरी दो से तीन 

शहद एक चम्मच 

अंगूर फेस पैक कैसे बनाएं?

 अंगूर फेस पैक बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बाउल लें.

फिर आप इसमें दो से तीन स्ट्रॉबेरी को काटकर मैश कर लें.

इसके बाद आप इसमें अंगूरों को भी डालकर साथ में अच्छी तरह से मैश करें.

फिर आप इसमें एक चम्मच शहद डालकर अच्छी तरह से मिला लें.

अब आपका अंगूर फेस पैक बनकर तैयार हो चुका है. 

फिर आप इसको लगाने से पहले फेस वॉश कर लें.

इसके बाद आप तैयार फेस पैक को अपने पूरे चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लें.

फिर आप इसको कम से कम 20 मिनट तक लगाकर सुखा लें.

इसके बाद आप इसको गुनगुने पानी से धोकर साफ कर लें. 

फिर आप फेस पर कोई क्रीम या लोशन जरूर लगाएं.


*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जनपदीय संगठन मंत्री संतोष सिंह बघेल की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*प्राथमिक शिक्षक संघ डाेभी जौनपुर के अध्यक्ष आलोक सिंह रघुवंशी की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*सखी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ