लखनऊ: कोहरे से विमानों के साथ-साथ ट्रेनें भी घंटों लेट, यात्री परेशान | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

लखनऊ। कोहरे के कारण विमानों के साथ-साथ ट्रेनें भी लेटलतीफी का शिकार रहीं। मुंबई, चंडीगढ़ समेत दूसरे शहरों से आने वाली उड़ानें राजधानी विलंब से पहुंची। इससे इधर से जाने वाली उड़ानों पर प्रभावित रहीं। वहीं, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में जेद्दा से लखनऊ के बीच की साऊदिया की एसवी 890 को परिचालन कारणों से निरस्त कर दिया गया। फ्लाइनास की रियाद से लखनऊ आने वाली उड़ान एक्सवाई 333 तय समय से पांच घंटे लेट पहुंची। विमानों के आवागमन में लेटलतीफी से काफी यात्री परेशान रहे।

सोमवार को लखनऊ का मौसम भले साफ रहा लेकिन दूसरे शहरों के कई बड़े हवाई अड्डे कोहरे की चपेट में रहे। इसका सीधा असर उड़ानों पर पड़ा। गो एयर की उड़ान 397 मुम्बई से सवा दो घंटे देरी से आई। नतीजतन इतनी ही देरी से लखनऊ-मुम्बई उड़ान जी8-396 भी वापस गई। इंडिगो की 6ई 65552 लखनऊ-चंडीगढ़ उड़ान सवा घंटे लेट रही। गो एयर की जी8-307 लखनऊ-मुम्बई और जी8-306 मुम्बई-लखनऊ पौन घंटे लेट रहीं।

  • सुबह की ट्रेनें शाम को पहुंचीं

कोहरे की वजह से सुबह लखनऊ पहुंचने वाली ट्रेनें 10 से 13 घंटे देरी से शाम तक पहुंच रही हैं। यात्री प्लेटफार्मों पर ठंड में घंटों इंतजार करने के लिए मजबूर हैं। ट्रेन 04651 जयनगर-अमृतसर स्पेशल सर्वाधिक 12:45 घंटे की देरी से लखनऊ पहुंची। ट्रेन सरयू यमुना एक्सप्रेस 10 घंटे, मुजफ्फरपुर-सूरत एक्सप्रेस 6:30 घंटे, डा. अंबेडकर नगर-कामाख्या एक्सप्रेस 9:15 घंटे, कोटा पटना पांच घंटे, चंडीगढ़ लखनऊ सुपरफास्ट, एसी एक्सप्रेस, अरुणाचल एक से तीन घंटे की देरी से पहुंची। स्टेशन पर पूछताछ केंद्रों पर भी ट्रेनों के आने की सही सूचना न मिल पाने से यात्री भटकते रहे।


*Happy Makar Sankrantri & Republic Day : Acharya Baldev Polytechnic College, Kopa, Patarahi-Jaunpur | For Admission Call - 7518401241, 7518401242, 9005454777| Anil Yadav (Management Guru) | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*Happy Makar Sankranti & Republic Day : MODERN WINGS PUBLIC SCHOOL KOPA, PATARAHI - JAUNPUR | REGISTRATION OPEN 2023-24 Nursery to Class IX & XI | Call Now : 7755003108, 9919212283, 9005454777 | Naya Sabera Network*
विज्ञापन




*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ