नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मंगलवार को विकासखंड सिकरारा की ग्राम पंचायत देहजुरी में जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया कि बोरिंग एवं बाउंड्रीवाल का कार्य पूर्ण हो चुका है। 10 कनेक्शन दिए गए हैं जिस पर निर्देशित किया गया कि अधिक से अधिक लोगों को कनेक्शन दिए जाएं। गांव में 283.8 लाख की लागत से योजना चलाई जा रही है जिसके तहत 11 किलोमीटर पाइपलाइन बिछाई जानी है जिसमें 4 किलोमीटर पाइप डाली जा चुकी है। जिलाधिकारी ने वेलस्पन के प्रोजेक्ट मैनेजर रविंद्र कुमार को निर्देशित किया कि कार्य में तेजी लाते हुए दिए गए समयावधि में कार्य पूर्ण कराएं। इस दौरान जिलाधिकारी के द्वारा गांव के तालाब का निरीक्षण कर सुंदरीकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गांव के तालाब को अच्छे डिजाइन में मॉडल तालाब बनाया जाए। इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी बीबी सिंह, खंड विकास अधिकारी अस्मिता, प्रधान राजेश कुमार यादव सहित अन्य उपस्थित रहे।
![]() |
Ad |
0 टिप्पणियाँ