जौनपुर: अंतर महाविद्यालय क्रिकेट पुरूष प्रतियोगिता का हुआ आयोजन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सूर्यबली पीजी कॉलेज ने पहला मैच जीतकर दर्ज कराया नाम
सरायख्वाजा जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल वि·ाविद्यालय के एकलव्य स्टेडियम में अंतर महाविद्यालय क्रिकेट पुरु ष प्रतियोगिता का उद्घाटन वित्त अधिकारी संजय राय ने मैच का फीता काटकर उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि ने खिलाडि़यों का उत्साहवर्धन करते हुए खिलाडि़यों को खेल भावना एवं अपनी सहभागिता करने का संदेश दिया। पहला मैच सूर्यबली पीजी कॉलेज और वि·ाविद्यालय परिषद के मध्य खेला गया जिसमें वि·ाविद्यालय परिषद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। वही सूर्यबली पीजी कॉलेज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 181 रन बनाएं। सूर्य बली महाविद्यालय की तरफ से सर्वाधिक रन हर्ष शर्मा ने 52 गेंदों का सामना करते हुए 11 चौका लगाकर 67 रन बनाएं और अभिषेक कौशल ने 48 गेंदों पर 6 चौके दो छक्के लगाकर 65 रन की नाबाद पारी खेली लक्ष्य का पीछा करते हुए वि·ाविद्यालय परिसर की टीम ने 30 रन पर पूरी टीम सिमट गई। सूर्यबली पीजी कॉलेज की तरफ से गेंदबाजी करते हुए मोहम्मद कासिम ने 2 ओवर में 5 रन देकर 3 विकेट लिए और सलमान अहमद ने 3 ओवर में 6 रन देकर दो विकेट लेकर टीम को जीत दर्ज करवाई। वही दूसरा मैच श्री गणेश राय पीजी कॉलेज डोभी और स्वामी सहजानंद पीजी कॉलेज गाजीपुर टीम न आने के कारण श्री गणेश राय पीजी कॉलेज डोभी को वाक ओवर दे दिया गया। अम्पायर की भूूमिका मेें प्रदीप पटेल, राजेश पटेल एवं स्कोरर विपिन सर्राफ रहे। इस अवसर पर खेल परिषद सचिव प्रो. ओमप्रकाश सिंह भूतपूर्व सचिव डॉ. रामाश्रय शर्मा, डॉ. राहुल पटेल,कपिल कुमार त्यागी, डॉ. पीके सिंह कौशिक, डॉ. सुशील कुमार प्रजापति, खेल सहायक रजनीश कुमार सिंह, अशोक कुमार सिंह, सतेन्द्र कुमार सिंह, अरूण कुमार सिंह, क्रिकेट प्रशिक्षक विजय प्रकाश, अल्का सिंह चैहान, भानू प्रताप शर्मा आदि उपस्थित रहे।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |