नया सवेरा नेटवर्क
13 ध्वज वाहकों को मेडल देकर किया गया सम्मानित
चंदवक जौनपुर। गणतंत्र दिवस के अवसर पर गांधी पार्क चंदवक स्थित गांधी प्रतिमा को नमन कर 12 किमी लंबी दूरी ध्वज लेकर दौड़ते हुए सेनापुर स्थित शहीद स्मारक पर ध्वजारोहण कर नमन करने वाले 13 ध्वज वाहकों को क्षेत्रीय विकास एवं कल्याण समिति डोभी द्वारा वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सूर्यनाथ सिंह की अध्यक्षता में कार्यक्रम आयोजित कर प्रशस्ति पत्र व मेडल देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में आए युवाओं को संबोधित करते हुए समिति के संस्थापक सामाजिक कार्यकर्ता अजीत सिंह ने कहा कि युवाओं में असीम शक्ति व क्षमता होती है। आवश्यकता है उस शक्ति व क्षमता का सही दिशा में सदुपयोग करने की। हमेशा क्षमता का सदुपयोग होना चाहिए दुरु प्रयोग नहीं। उन्होंने समिति के उद्देश्यों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि क्षेत्र का विकास व युवाओं को रोजगार मिले यही मूल उद्देश्य है और इस उद्देश्य की प्राप्ति के लिए सभी को मिलकर संघर्ष करना पड़ेगा। संगठन में शक्ति होती है और संगठित होकर संघर्ष करने पर सफलता अवश्य मिलती है। कार्यक्रम को पूर्व प्रमुख जय प्रकाश राम,शिवा जी सिंह, पूर्व प्रधान योगेंद्र प्रताप सिंह, अरु ण चौबे, ठाकुर प्रसाद पांडेय ने भी संबोधित किया।कार्यक्रम का संचालन मनीष सिंह डिंपल ने किया। इस अवसर पर रामे·ार सिंह, अरविंद पांडेय,प्रधान अमरजीत यादव बाले,सतीश सिंह,महेन्द्र प्रजापति, सुजीत सिंह, श्याम बहादुर सिंह, संतोष गोड़, बादल यादव,राहुल सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
विज्ञापन |
विज्ञापन |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ