कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में जबरदस्त बर्फबारी, उड़ानें प्रभावित | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

शिमला। जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में जबरदस्त बर्फबारी हो रही है। सड़कों पर बर्फ की मोटी परत जमा हो गई है। बर्फबारी से श्रीनगर एयरपोर्ट पर उड़ाने भी प्रभावित हुईं हैं। सभी उड़ानें देरी से चल रही है। वहीं, बर्फबारी की वजह से कश्मीर यूनिवर्सिटी और क्लस्टर यूनिवर्सिटी ने आज होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित कर दिया है। जम्मू कश्मीर के अलावा हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के नारकंडा में बर्फबारी हो रही है। मौसम विभाग के मुताबिक, यह बर्फबारी मध्यम से भारी वर्ग की होने की संभावना है। ताजा बर्फबारी के बाद कई इंच बर्फ जमा हो गई है। बर्फबारी की वजह से यातायात प्रभावित हुआ है।

कश्मीर के एक रेलवे अधिकारी ने बताया कि रेलवे लाइन पर से बर्फ हटने तक ट्रेन (बारामूला-बनिहाल) सेवा निलंबित रहेगी। बर्फ हटते ही रेलवे अपना परिचालन फिर से शुरू कर देगा। मौसम विभाग के अनुसार कश्मीर संभाग में व्यापक बारिश-बर्फबारी और जम्मू संभाग में हल्की बारिश की संभावना है।” श्रीनगर में कई जगहों पर पत्थर गिरने और मिट्टी धंसने की वजह से श्रीनगर जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है।


*#HappyRepublicDay: समाजवादी पार्टी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय सचिव डॉ. चित्रलेखा सिंह की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*#HappyRepublicDay: उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ जौनपुर के जिलाध्यक्ष डॉ. अरुण सिंह की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*#HappyRepublicDay: पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जौनपुर के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ