लखनऊ: बीएसएफ जवान व एनसीसी के बच्चों ने निकाली तिरंगा यात्रा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सरोजनीनगर। कानपुर रोड स्थित कृष्णा लोक कॉलोनी फेस वन में सोमवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। शहीद सहायक कमांडेंट विवेक सक्सेना स्मारक पार्क में कार्यक्रम में झंडारोहण हुआ और भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस मौके पर बीएसएफ के जवान व सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल के एनसीसी बच्चे भी शामिल हुए। श्रद्धांजलि सभा के दौरान शहीद विवेक सक्सेना की माता सावित्री देवी को कॉलोनीवासियों ने माल्यार्पण करने के अलावा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया।