वाराणसी: डा.शरद को मिला सुतभारती सम्मान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। हिन्दी सेवा संस्थान अमेठी की ओर से गायत्री मन्दिर सभागार में रचनाकार एवं उदय प्रताप इंटर कॉलेज के शिक्षक डॉ. शरद श्रीवास्तव को साहित्य के क्षेत्र में सतत योगदान के लिए सुतभारती सम्मान से सम्मानित किया गया है। डॉ. शरद को हाल ही में गीत शिखर एवं कलम के सिपाही सम्मान मिला है। डा.श्रीवास्तव के सम्मानित होने पर कालेज के शिक्षकों ने प्रशन्नता व्यक्त करते हुए बधाई दी।