जौनपुर: डीएम की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की हुई बैठक | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: डीएम की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा समिति की हुई बैठक | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

मार्गों पर गतिअवरोधक व रिफ्लेक्टर लगवाने का दिया निर्देश

जौनपुर। सड़क दुर्घटनओं में कमी लाये जाने के प्रयासों के क्रम में अध्यक्ष सड़क सुरक्षा समिति/जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में विकास भवन के सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित एजेण्डा बिन्दुओं की गहनतापूर्वक चर्चा हुयी और जिलाधिकारी द्वारा सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित पूर्व की बैठक में दिये गये निर्देशों की समीक्षा की गयी। उक्त के साथ एआरटीओ प्रशासन द्वारा जौनपुर से आजमगढ़ रोड, जौनपुर से सुल्तानपुर रोड, जौनपुर से मछलीशहर रोड एवं जौनपुर से वाराणसी रोड पर सड़क दुर्घटना सम्भावित स्थानों की निरीक्षण पत्रावली जिलाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत की गयी। जिलाधिकारी द्वारा पत्रावली के निरीक्षणोपरान्त उक्त समस्त मार्गों से सम्बन्धित विभाग को सड़क ठीक करने, लिंक मार्गो पर गति अवरोधक लगाने जगह-जगह साइनेज लगाने एवं सड़क के मध्य कट वाले स्थानों पर चमकीले रिफ्लेक्टर लगाने हेतु निर्देशित किया गया। उन्हाने अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी को ब्लैक स्पॉट पर आवश्यक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया। जनपद के शहरी क्षेत्रों से गुजरने वाले सड़कों के किनारे पेड़ों पर भी रेफ्लेक्टर लगाने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंनंे शास्त्री पुल की मरम्मत के लिए भी निर्देशित किया गया। सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित सभी अधिकारियों को अपनी-अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के लिए निर्देशित किया।  इस अवसर पर  अपर जिलाधिकारी श्री आरए चैहान, अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शैलेन्द्र सिंह, एआरटीओ (प्रशासन) एसपी सिंह, एआरटीओ (प्रवर्तन) श्रीमति स्मिता वर्मा, टीआई जीडी शुक्ला, सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) अशोक कुमार श्रीवास्तव, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियन्ता  जैनु राम, एनएचआई के अधिकारी मृत्युंजय यादव एवं सदस्य सड़क सुरक्षा समिति के समस्त सदस्य उपस्थित रहे।

*वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार सिंह की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network* Ad
Ad


*उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (सेवारत) के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिलाध्यक्ष अमित सिंह की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं| Naya Sabera Network*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ