जौनपुर: चोरों ने उड़ाए नकदी व गहने | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकलां जौनपुर। सरपतहां थाना क्षेत्र के जमदरा गाँव में चोरों ने बुधवार की रात एक घर को निशाना बनाते हुए लोगों के शोरशराबे के बावजूद नकदी और जेवरात उड़ा डाला। जबकि चौकी प्रभारी ने चोरों के प्रयास को असफल बताया। बताया जाता है कि चौकी क्षेत्र के जमदरा गांव निवासी रामधारी यादव के घर को बुधवार रात चोर निशाना बनाते हुए घर के पीछे नीम के सहारे छत पर चढ़ गए। सीढि़यों के माध्यम से घर के अंदर घुस गए। उस समय पूरा परिवार सो रहा था। चोरों ने कमरों के बाहर की दरवाजे पर कुंडी लगाकर ताला बन्द कमरे के ताले को तोड़कर उसमें रखे बाइस हजार दो सौ रु पये नकदी समेत दो पेटी व जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। हालाँकि आहट पाने पर परिवार वाले शोर मचाए जिससे चोर फरार होने में सफल रहे। पीडि़त परिवार की माने तो वे तीन की संख्या मे थे। मामले में चौकी प्रभारी सुनील कुमार के अनुसार चोर घुसे थे लेकिन परिवार वालों के जग जाने से उनके चोरी का प्रयास असफल रहा।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |