बादलों ने डाला डेरा, दिन में भी छाया रात सा अंधेरा | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

प्रयागराज। उत्तर प्रदेश के दूसरे जिलों के साथ ही प्रयागराज में आज जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है। सोमवार को सुबह से ही बादलों ने अपना डेरा जमा लिया। आसमान में घने बादलों के कारण दिन में रात की तरह अंधेरा छाया रहा। वाहन चालकों को दिन में भी हेडलाइट जलानी पड़ी। शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में कई स्थानों पर बूंदाबांदी भी हुई है। घूरपुर और बारा में हल्की बारिश की सूचना है।

मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 25 जनवरी तक बादल छाए रह सकते हैं और हल्की बारिश की भी संभावना बनी रहेगी। तापमान में आंशिक गिरावट दर्ज की जा सकती है। हालांकि सोमवार को हुई बूंदाबादी का असर अभी तक तापमान पर देखने को नहीं मिला है। जिले का न्यूनतम तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो औसत न्यूनतम तापमान 9.2 से चार डिग्री अधिक है।


*जौनपुर की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*ग्राम पंचायत अधिकारी नरेन्द्र की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*जौनपुर की मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ