जौनपुर: नेताजी के विचारों को आत्मसात करें विद्यार्थी: कुलपति | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: नेताजी के विचारों को आत्मसात करें विद्यार्थी: कुलपति  | #NayaSaveraNetwork

शपथ दिलातीं पीयू की कुलपति निर्मला एस मौर्य।

नया सवेरा नेटवर्क

विश्वविद्यालय में विद्यार्थियों ने बनाई मानव श्रृंखला

सड़क सुरक्षा के लिए दिलाई गई विद्यार्थियों को शपथ

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परिसर स्थित रोवर्स-रेंजर्स भवन में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती के अवसर पर रोवर्स-रेंजर्स स्थित प्रतिमा पर कुलपति प्रो. निर्मला एस मौर्य ने पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि विद्यार्थी नेता जी के विचारों को आत्मसात करें। उन्होंने कहा कि देश की आजादी में नेता जी के अप्रतिम योगदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयंती पराक्रम दिवस के रूप में मनाया जाता है। वि·ाविद्यालय के विद्यर्थियों द्वारा विश्वविद्यालय के मुख्य द्वार से एकलव्य की प्रतिमा तक  मानव श्रृंखला बनाई गयी एवं उन्हें सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। वित्त अधिकारी संजय कुमार ने कहा कि नेता जी ने विपरीत परिस्थितियों में कई देशों से संपर्क कर आजाद हिन्द फौज का गठन किया था। उनके प्रबंधन के गुण से सीख लेने की जरूरत है। सड़क सुरक्षा के नोडल अधिकारी डॉ. श्याम कन्हैया सिंह ने कहा कि  उ. प्र. शासन की मंशानुसार 4 जनवरी से 5 फरवरी तक सड़क सुरक्षा जागरूकता माह का आयोजन किया जा रहा है, जिसके अंतर्गत अलग- अलग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में नेता जी जयंती के अवसर पर मानव श्रृंखला बनाई गयी एवं विद्यर्थियों को  सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई। सचिव डॉ विनय वर्मा ने कार्यक्रम का संयोजन किया। इस अवसर पर प्रो बीडी शर्मा, प्रो देव राज सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक डॉ राज बहादुर यादव, एआर दीपक सिंह, अजीत सिंह,  गिरिधर मिश्र, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर, डॉ जान्हवी श्रीवास्तव, डॉ नितेश जायसवाल, डॉ मनोज पाण्डेय, शशिकांत, डॉ अनुराग मिश्र, डॉ. पीके कौशिक, डॉ इन्द्रेश गंगवार समेत वि·ाविद्यालय के विद्यार्थी उपस्थित रहे। 

*प्राथमिक शिक्षक संघ डाेभी जौनपुर के अध्यक्ष आलोक सिंह रघुवंशी की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*सखी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*अपना दल (एस) व्यापार मण्डल अध्यक्ष अनुज विक्रम सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ