जौनपुर: पी.जी कॉलेज में नेताजी सुभाषचंद्र बोस की मनाई गई जयंती | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

  • दिलाई गई सड़क सुरक्षा शपथ एवं मानव श्रृंखला का छात्रों ने किया निर्माण


सुइथाकला,जौनपुर। गांधी स्मारक पी.जी.कॉलेज समोधपुर जौनपुर में राष्ट्रीय सेवा योजना के तत्वावधान में दिनांक 23 जनवरी 2023 को प्रबंधक हृदय प्रसाद सिंह रानू तथा प्राचार्य प्रोफेसर रमेश चंद्र सिंह के संरक्षकत्व में सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई तथा मानव श्रृंखला बनाई गई। 

सांस्कृतिक समिति के संयोजक डॉ लालमणि प्रजापति ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के जीवन और राष्ट्रीय आंदोलन से जुड़े संघर्ष के बारे में विस्तार से बताया। डॉ आलोक प्रताप सिंह विसेन ने सड़क सुरक्षा संबंधी यातायात नियमों के बारें में बताया। डॉ नीलमणि सिंह ने दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने के लिए कहा। श्री जितेंद्र कुमार ने तेज वाहन न चलाने के लिए जागरूक किया।

श्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि एनसीआरबी के हालिया रिपोर्ट के अनुसार 2021 में कुल 4,03,116 सड़क हादसे हुए जो2020 में कुल 3,54,796 से अधिक है वही मृतकों की संख्या 1,33,201 से बढ़कर 1,55,622 हो गई। अतः हमें वाहन चलाते समय सतर्क रहना चाहिए। डॉ अवधेश कुमार मिश्र ने छात्र-छत्राओं को सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रोफेसर अरविंद कुमार सिंह, प्रोफेसर राकेश कुमार यादव, डॉ लक्ष्मण सिंह,डॉ अविनाश वर्मा, श्री विकास कुमार यादव, नीलम सिंह,श्री सत्यप्रकाश सिंह, डॉ नीलू सिंह, डॉ राजेश कुमार तथा बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।


*जौनपुर की मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. लक्ष्मी सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*समाजवादी पार्टी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय सचिव डॉ. चित्रलेखा सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ जौनपुर के जिलाध्यक्ष डॉ. अरुण सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ