जौनपुर: न्याय पालिका को समाप्त होने से बचाएं अधिवक्ता:तुफानी सरोज | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
तहसील बार के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को दिलायी गयी शपथ
जौनपुर। विधायक व पूर्व सांसद तुफानी सरोज ने कहा कि आज लोकतंत्र व न्यायपालिका को समाप्त करने की जो नापाक साजिशें हो रही हैं इसको बचाने के लिए अधिवक्ताओं को आगे आना होगा। सोमवार को केराकत तहसील बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों को शपथ दिलाने के बाद आयोजित समारोह को वह बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। विधायक श्री सरोज ने कहा कि लोकतंत्र व न्यायपालिका यदि समाप्त हो जायेगी तो अधिवक्ताओं का वजूद समाप्त हो जायेगा। उन्होंने कहा कि आज पैसे के दम पर लोकतंत्र कमजोर किया जा रहा है ,पैसे के दम पर चुनी हुई सरकारें बदली जा रही हैं। उन्होंने अधिवक्ताओं से जनता को न्याय दिलाने की अपील किया। विशिष्ट अतिथि तहसीलदार अमित कुमार त्रिपाठी ने कहा कि वादकारियों के हितों की रक्षा हेतु बार बेंच को सामंजस्य स्थापित करने पर विशेष बल दिया। उन्होंने वि·ाास दिलाया कि बार बेंच के बीच सौहार्द बनाने के लिए हर सहयोग देने के लिए हम तैयार हैं। प्रेस क्लब तहसील अध्यक्ष अब्दुल हक अंसारी ने एक अर्से से बार बेंच के बीच उत्पन्न दुराव की चर्चा करते हुए कहा कि वादकारी के हित के लिए जरूरी है कि बार बेंच के बीच की दूरी खत्म हो। इस अवसर पर दीवानी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जीतेन्द्र उपाध्याय, दीवानी बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष समरबहादुर सिंह, नम: नाथ शर्मा एडवोकेट,शारदा प्रसाद यादव आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर नव निर्वाचित बार एसोसिएशन केराकत अध्यक्ष कुंवर बहादुर यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिलेश कुमार पाण्डेय व महामंत्री उदयराज कन्नौजिया आदि ने आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व अध्यक्ष जगदंबा प्रसाद व संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता महेंद्र शंकर पाण्डेय ने किया।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |