जौनपुर: कर्मयोगी पोर्टल बढ़ाएगा कर्मचारियों की दक्षता:शकील खान | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

कर्मचारियों को प्रशिक्षित कर बांटा गया प्रमाण पत्र

जौनपुर। भारतीय डाक विभाग ने मिशन कर्मयोगी के तहत ग्रामीण डाक सेवकों को ट्रेनिंग देनी श्ुारू कर दी है। इसी क्रम में रविवार को नगर के अल्फस्टीन गंज स्थित प्रधान डाकघर में भी छूटे हुए कर्मचारियों को प्रशिक्षण देकर प्रमाण पत्र दिया गया। गौरतलब हो कि इस योजना का लक्ष्य पोस्टल डिपार्टमेंट के कर्मचारियों को काम के लिहाज से लोगों के अनुकूल बनाना है। डाक कर्म योगी के तहत उन्हें इस बात का प्रशिक्षण दिया जा रहा है कि आम लोगों के साथ कैसे अच्छा व्यवहार करें और बिना टाल मटोल के उपभोक्ताओं का कार्य कैसे निपटाएं। सिस्टम मैनेजर शकील खान ने प्रशिक्षण के दौरान इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पोस्टल डिपार्टमेंट मे पहले से कई बड़े सुधार किये जा रहे हैं। कहा कि डाक विभाग सबसे भरोसे मंद संगठनों में से एक है। ग्रामीण डाक सेवक विभाग के फ्रंट वर्कस हैं। वे हर नागरिक को उनके दरवाजे पर सेवा मुहैया करा रहे हैं। प्रशिक्षण लेने वालों में सैयद फैजान आब्दी, प्रसिद्धी राव, राजेश कुमार सिंह, पूजा सोनकर,सत्य प्रकाश सिंह, कुंदन चतुर्वेदी, कमलेश यादव, शंभूनाथ विश्वकर्मा सहित अन्य लोग मौजूद रहे। सिस्टम मैनेजर राहुल व शकील खान द्वारा कर्मचारियों को प्रशिक्षित कर प्रमाण पत्र बांटा गया।

*समाजवादी पार्टी महिला मोर्चा की राष्ट्रीय सचिव डॉ. चित्रलेखा सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ जौनपुर के जिलाध्यक्ष डॉ. अरुण सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ जौनपुर के जिलाध्यक्ष सुशील कुमार उपाध्याय की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ