वाराणसी: नेशनल एरोबिक्स स्पर्धा में महाराष्ट्र का जलवा | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
चिरईगांव। इंडियन स्पोर्ट्स एरोबिक्स एंड फिटनेस फेडरेशन ऑफ इंडिया तथा स्पोर्ट्स एरोबिक एंड फिटनेस एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की ओर से गौराकला स्थित हरिबंधु इंटरनेशनल स्कूल में चल रही 17वीं नेशनल एरोबिक्स चैंपियनशिप में रविवार को सभी वर्गों में महाराष्ट्र की टीम अव्वल रही।
बालक एवं बालिकाओं के सब जूनियर वर्ग में महाराष्ट्र प्रथम, गोवा द्वितीय व तेलंगाना तृतीय तथा जूनियर वर्ग में महाराष्ट्र प्रथम, पंजाब द्वितीय व उत्तर प्रदेश तृतीय स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग में महाराष्ट्र प्रथम, उत्तर प्रदेश द्वितीय तथा आंध्रप्रदेश की टीम ने तृतीय स्थान पर रही।
मुख्य अतिथि ओलंपिक संघ के प्रदेश सचिव आनंदेश्वर पांडेय ने बताया कि एरोबिक्स स्पर्धा के ग्रामीण क्षेत्र में आयोजित होने से लोगों को इसके साथ योग के लाभ को समझने में आसानी होगी। इस मौके पर भाजपा काशी क्षेत्र के सचिव अशोक चौरसिया, पूर्व एमएलसी प्रत्याशी उमेश प्रधान ने विजेताओं को मेडल देकर पुरस्कृत किया। मौके पर स्कूल के चेयरमैन डॉ. एसएन यादव, डॉ. सचिन मिश्रा, अजय यादव, किशन पांडेय, जया सिंह, शशिबाला यादव आदि रहीं।