जौनपुर: डॉ.अभय प्रताप सिंह ने फीता काटकर किया क्रिकेट का उद्घाटन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
स्व.रूद्र प्रताप सिंह स्मारक प्रतियोगिता में लेगीं 32 टीमें भाग
उद्घाटन मैच ऊदपुर व राजेपुर के बीच हुआ
जौनपुर। स्व.रूद्र प्रताप सिंह (राजन) स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता ऊदपुर पुल के पास किया गया है। इस स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ.अभय प्रताप सिंह ने फीता काटकर एवं क्रिकेट खेलकर किया। यह प्रतियोगिता एसआर हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेंटर के संयोजकत्व में किया गया है। यह प्रतियोगिता एक सप्ताह तक चलेगी। इस क्रिकेट प्रतियोगिता में क्षेत्र की 32 टीमें भाग लेगीं।
उद्घाटन मैच ऊदपुर एवं राजेपुर टीम के बीच हुआ। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए इंट्री फीस नि:शुल्क रखी गई है। विजेता टीम को 21 सौ रूपये तथा उप विजेता टीम को 11 सौ रूपये नगद देकर पुरस्कृत किया जायेगा। इस मौके पर हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ.अभय प्रताप सिंह ने कहा कि बड़े भाई स्व.रूद्र प्रताप सिंह स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता हर साल उनकी याद में आयोजित की जाती है जिसमें क्षेत्र की टीमें बढ़चढ़कर हिस्सा लेती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बड़े भाई राजन की याद में भविष्य में गांव के समीप स्टेडियम बनाने की भी योजना है जमीन जैसे ही मिल जायेगी वैसी ही इस योजना पर कार्य शुरू करा दिया जायेगा।
यह प्रतियोगिता इसलिए भी काफी माने रखती है क्योंकि इसी बहाने लोग हर साल राजन सिंह को याद करते हैं। इस मौके पर कार्यक्रम के संयोजक राज बहादुर सिंह, अमित सिंह, रमेश कन्नौजिया, मुन्ना नागर, विनोद नागर, नीरज सिंह, संतोष यादव, सत्यम सिंह, शुभम, गोकुल, आशु, शनि नागर आदि मौजूद रहे।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |