जौनपुर: हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल में हुआ सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। जिला प्रशासन द्वारा प्रायोजित सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत हरिहर सिंह पब्लिक स्कूल में शनिवार को जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इसके तहत डिप्टी एसपी (नगर) डॉ. संजय कुमार टीएसआई शिववदन यादव, टीआई जीडी शुक्ल, हेड कॉन्सटेबल सुरेन्द्र कुमार तिवारी इन्सपेक्टर मुन्तजर हुसैन एवं इनके अन्य सहयोगियों ने अपनी सहभागिता निभाई। इस दौरान उपस्थित छात्र छात्राओं एवं उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए सड़क पर चलते समय किन-किन बातों का ध्यान रखना चाहिये जैसे हेलमेट पहनना, सीट बेल्ट लगाना, सिग्नल, चिन्हों एवं सड़क सम्मोहन इत्यादि के बारे में विस्तृत एवं ज्ञानवर्धक जानकारी प्रदान की गई। अतिथियों का स्वागत प्रधानाचार्या डॉ. वन्दना सिंह, निदेशक पवन प्रकाश सिंह ने किया। बच्चों द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में सड़क सुरक्षा से जुड़ी रंगोली प्रतियोगिता, पोस्टर प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई। रंगोली प्रतियोगिता में आकाक्षा गोड (प्रथम) ·ोता प्रजापति (द्वितीय), नेहा सोनकर (तृतीय) तथा पोस्टर प्रतियोगिता में आकांक्षा गुप्ता प्रथम, राज यादव द्वितीय, प्रिया यादव ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में अथर्व वर्मा (प्रथम), मन्दिश फातिमा (द्वितीय) एवं समीक्षा ने (तृतीय) स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम का संचालन गिर्जेश उपाध्याय द्वारा किया गया। अन्त में प्रधानाचार्या डॉ वन्दना सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आभार व्यक्त किया।