प्रयागराज: सभी नावों पर रखवाएं लाइफ सेविंग जैकेट | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। मकर संक्रांति के स्नान पर्व के पहले मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत ने मेले में सभी तैयारियों को पूरा करने का निर्देश दिया है। मंडलायुक्त ने मेलाधिकारी अरविंद सिंह चौहान को निर्देश दिया है कि मेले में जितनी भी नाव लगी हैं, सभी पर लाइफ सेविंग जैकेट रखी जानी चाहिए।
बिना लाइफ सेविंग जैकेट के किसी को भी नाव पर न बैठने दिया जाए। साथ ही मकर संक्रांति के अवसर पर घाटों पर गोताखोरों को बढ़ाने के निर्देश दिए हैं, जिससे किसी प्रकार की अनहोनी न होने पाए। इसके साथ ही उन्होंने सभी 16 घाटों पर डीप वाटर बैरिकेडिंग करने के भी निर्देश दिए हैं।