जौनपुर: एंबुलेंस में महिला ने बच्चे को दिया जन्म | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: एंबुलेंस में महिला ने बच्चे को दिया जन्म | #NayaSaveraNetwork


नया सवेरा नेटवर्क

खेतासराय/केराकत जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र भादी ग्राम निवासी बिंदु पत्नी विनोद को प्रसव पीड़ा होने के पश्चात परिजन इसकी सूचना 102 एंबुलेंस को दी जानकारी के अनुसार एंबुलेंस से ईएमटी कौमुदी पाण्डेय, चालक सुरेश यादव मरीज लेकर सीएचसी के लिए निकल पड़े। प्रसव पीड़ा बढ़ने पर एंबुलेंस में ही डिलीवरी करानी पड़ी। ईएमटी कौमुदी पाण्डेय और आशा की मदद से एंबुलेंस में ही नॉर्मल डिलीवरी कराया गया तथा जच्चा बच्चा दोनों को लेकर स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे जहां डॉक्टर ने बताया मां और बच्चे दोनों स्वस्थ हैं। केराकत संवाददाता के अनुसार क्षेत्र के ग्राम परमानंदपुर से गर्भवती युवती सुमन कुमारी पत्नी मुन्ना लाल को प्रसव कराने के लिए एम्बुलेंस 108 से सीएचसी ले जाते समय रास्ते में असहनीय पीड़ा को लेकर जब प्रसूता जोर जोर से चीखने व कराहने लगी तो ईएमटी अतुल कुमार ने एम्बुलेंस चालक से कहकर वाहन को सड़क के किनारे रोकवा लिया, तथा सफल प्रयास करके गर्भवती युवती को एम्बुलेंस में ही सकुशल प्रसव करा दिया। जन्मी बच्ची की किलकारियों की गूंज सुनकर राहगीर भी रु क गये। जब राहगीरों को  मालूम हुआ कि युवती को सकुशल बच्ची पैदा हुई है तो सभी प्रसन्नता व्यक्त करते हुए जच्चा बच्चा को स्वस्थ रहने की ई·ार से कामना किया। ईएमटी अतुल कुमार ने जच्चा बच्चा को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती करा दिया जहां चिकित्सक दोनों को स्वस्थ बता रहे हैं।

*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जनपदीय संगठन मंत्री संतोष सिंह बघेल की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*प्राथमिक शिक्षक संघ डाेभी जौनपुर के अध्यक्ष आलोक सिंह रघुवंशी की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*सखी वेलफेयर फाउंडेशन की अध्यक्ष प्रीति गुप्ता की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ