जौनपुर: ट्रेनों के ठहराव को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन | #NayaSaveraNetwork

ट्रेनों के ठहराव को लेकर एसडीएम को दिया ज्ञापन | #NayaSaveraNetwork

एसडीएम को ज्ञापन देते रेलवे संघर्ष समिति के सदस्य।

नया सवेरा नेटवर्क

केराकत , जौनपुर। केराकत रेलवे संघर्ष समिति ने जौनपुर -औडि़हार रेल मार्ग पर चलने वाली सभी एक्सप्रेस ट्रेनों की केराकत स्टेशन पर ठहराव कराने की मांग को लेकर एक ज्ञापन मंगलवार को उपजिलाधिकारी को सौंपा। प्रधानमंत्री को सम्बोधित उप जिलाधिकारी माज़ अख्तर को दिये गये ज्ञापन में केराकत रेलवे संघर्ष समिति ने कहा है कि चार माह पूर्व ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर केराकत स्टेशन पर आमरण अनशन किया था। जिसको लेकर रेलवे अधिकारियों ने दो माह के अंदर ट्रेनों का ठहराव कराने का आ·ाासन दिया था। किन्तु चार माह बीत जाने के बाद भी आज तक ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित नहीं हो सका। संघर्ष समिति ने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि यदि 15 फरवरी तक ट्रेनों का ठहराव सुनिश्चित नहीं हुआ तो 21 फरवरी को संघर्ष समिति केराकत स्टेशन पर धरना प्रदशर््ान व रेल चक्का जाम करने पर विवश होगी। ज्ञापन देने वालों में मनोज कमलापुरी, अनिल सोनकर गांगुली, सुबाष यादव फौजी,प्रमोद पटेल, हंस कुमार सोनकर, वीरेंद्र सिंह, कमला यादव,रवि सौरभ तिवारी, मोहम्मद वकील अंसारी, संतोष साहू, विनय कुमार सिंह, मोहन लाल,विनोद कन्नौजिया, मनीष कुमार गिरि,केके यादव व विशाल मौर्य आदि शामिल रहे।

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री के प्रो. अनुज विक्रम सिंह (मो. 9670770770) की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*यूपी वर्किंग जनर्लिस्ट यूनियन केराकत के अध्यक्ष डॉ. सत्यदेव सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*जौनपुर की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ