जौनपुर: जंघई से फाफामऊ तक रेलवे ट्रैक का होगा दोहरीकरण | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

महाकुंभ तक हो जायेगा कार्य पूरा

मीरगंज जौनपुर। बसुंधरा की तपोभूमि संगम नगरी के आसपास रेल ट्रैक दोहरीकरण का जाल बिछेगा। जिसके लिए उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने तीन रूट चिह्नित किए हैं। जंघई से  फाफामऊ , ऊंचाहार से फाफामऊ व फाफामऊ- प्रतापगढ़, रेल मार्ग का दोहरीकरण होगा। महाकुंभ से पहले यह कार्य पूरा कर लिए जाने की उम्मीद है। प्रयागराज से जंघई की दूरी करीब 56 किमी, ऊंचाहार की 81 और प्रतापगढ़ की रेलमार्ग से कुल दूरी 55 किलोमीटर है। जंघई रेल मार्ग वाराणसी, जौनपर को, ऊंचाहार रेलमार्ग, लखनऊ एवं कानपुर को प्रतापगढ़ रेल मार्ग अयोध्या को सीधे जोड़ता है। वर्तमान समय पर इन सभी रेलमार्ग का रेल विद्युतीकरण हो चुका है। लखनऊ मंडल के डीआरएम सुरेश कुमार सपरा ने भी इसकी पुष्टि की है। उनका कहना है कि बोर्ड की मंजूरी मिलते ही काम शुरू कर दिया जाएगा।

*माउंट लिटेरा जी स्कूल फतेहगंज जौनपुर के डायरेक्टर अरविंद सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुभाष सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*प्रज्ञा एसोसिएट के प्रो. अजय सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | प्रज्ञा एसोसिएट  (Contractor & Supplier) | मैन्युफैक्चर इंटरलॉकिंग सीमेंट ईट वाजिदपुर, वनविहार रोड, जौनपुर | प्रज्ञा फीलिंग स्टेशन | वाराणसी रोड, जगदीशपुर, जौनपुर | प्रो. अजय सिंह मो. 9473628123 | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ