नया सवेरा नेटवर्क
स्वयं सेवी संस्थाओं ने भी पुण्यतिथि पर किया नमन
जौनपुर। महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर सोमवार को दो मिनट का मौन धारण कर उनके विचारों को साझा किया। कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षैबर चौहान ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ दो मिनट का मौन रख कर राष्ट्रपिता को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर कलेक्ट्रेट के अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे। इसी क्रम में जेसीआई द्वारा संस्था अध्यक्ष दिलीप सिंह की अध्यक्षता में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन गांधी चौराहा, खरका कॉलोनी पर किया गया। महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर दिलीप सिंह ने कहा गांधी सिर्फ एक नाम नहीं बल्कि एक विचारधारा है और वि·ा के अधिकांश देश उनके बताए पथ पर चलने की कोशिश कर रहे हैं। उनसे प्रेरणा लेकर हम भी उन के पथ पर चलने का प्रयास करें। पूर्व अध्यक्ष संजय गुप्ता व जोन डायरेक्टर गौरव सेठ ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। उक्त कार्यक्रम में आशुतोष जायसवाल, प्रदीप सिंह, मनीष तिवारी, अभिषेक बैंकर आदि उपस्थित रहे। सचिव आकाश केसरवानी ने सभी आगन्तुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
विज्ञापन |
विज्ञापन |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ