भारत ने श्रीलंका को पांच विकेट से हराया | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

  • जीत दर्ज कर सीरीज पर किया कब्जा, फॉर्म में लौटे राहुल

कोलकाता। भारत ने कोलकाता में खेले गए सीरीज के दूसरे मुकाबले को 4 विकेट से जीत लिया। इस जीत के दम पर टीम इंडिया ने तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त भी बना ली। इसके अलावा यह जीत भारत के लिए एक और खुशखबरी लेकर आई। मुश्किल हालात में भारतीय मिडिल ऑर्डर सबकी उम्मीदों पर खरा उतरा। ईडन गार्डन्स में खेले गए इस मैच में कप्तान रोहित शर्मा और महान बल्लेबाज विराट कोहली दोनों बल्ले से योगदान देने से चूक गए,लेकिन लागातार आलोचनाएं झेल रहे केएल राहुल की अगुवाई में टीम इंडिया के मिडिल ऑर्डर ने जीत दर्ज करके वर्ल्ड कप से पहले एक शुभ संकेत दे दिया।

  • भारत के सामने था 216 का लक्ष्य

टीम इंडिया को श्रीलंका की टीम ने इस मुकाबले में 216 रन का एक छोटा लक्ष्य दिया था। यह टारगेट पिछले मैच के शतकवीर कोहली और अर्धशतकीय पारी खेलने वाले रोहित के सस्ते में निपटने के चलते मुश्किल बन गया। कंसिस्टेंट परफॉर्मेंस करने वाले सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल भी इस मैच में सिर्फ 21 रन बना सके। रोहित शर्मा ने 17 रन बनाए तो विराट कोहली की गाड़ी सिर्फ 4 रन के स्कोर पर रुक गई। भारत 15वें ओवर में 86 रन पर 4 विकेट गंवा चुका था।

राहुल की अगुवाई में मिडिल 

  • ऑर्डर ने दिलाई जीत

पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए केएल राहुल ने इस मुकाबले में बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। हालांकि उनके क्रीज पर पहुंचने के बाद टीम इंडिया ने 2 और विकेट गंवाए जिसमें 28 रन बनाकर आउट होने वाले श्रेयस अय्यर भी शामिल थे,लेकिन राहुल हालात के मुताबिक बेहद सुस्त रफ्तार से खेल कर टिके रहे। उन्होंने 103 गेंदों में 6 चौकों की मदद से नाबाद 64 रन बनाए।  

स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या ने भी समझदारी भरी पारी खेली, कोई रिस्क नहीं लिया और 53 गेंदों में 36 रन बनाए। हालांकि वह टीम के 161 के टोटल पर थोड़ी जल्दी आउट हो गए, पर उनके बाद आए शादनदार फॉर्म में चल रहे अक्षर पटेल ने कोई कसर बाकी नहीं रखी। पटेल ने ताबड़तोड़ शॉट लगाते हुए 21 रन बनाए। भारत ने इस मुकाबले को 43.2 ओवर में जीत लिया।

  • नहीं चले रोहित-कोहली

इस स्कोर के बाद लगा था कि अब तो सीरीज आसानी से भारतीय टीम की झोली में आ जाएगी और जिस तरह से रोहित शर्मा और शुभमन गिल की ओपनिंग जोड़ी ने शुरुआत की थी, ये संभव होता भी दिखा। दोनों ने 5 ओवरों में 33 रन जोड़ दिए थे,लेकिन फिर श्रीलंकाई पेसरों का हमला शुरू हुआ। पांचवें ओवर की आखिरी गेंद पर चामिका करुणारत्ने ने रोहित का विकेट चटकाया, जबकि तीन गेंदों बाद गिल भी चलते बने।

भारत को सबसे बड़ा झटका लगा 10वें ओवर में, जब लाहिरू कुमारा की एक शॉर्ट गेंद में ज्यादा उछाल नहीं था और कोहली इससे मात खा गए। गेंद उनके बल्ले से लगकर स्टंप्स में घुस गई।

  • श्रीलंका के  खिलाफ भारत का अजेय रिकॉर्ड कायम

इस जीत से श्रीलंका के खिलाफ भारतीय टीम का अपने घर में अजेय रिकॉर्ड भी कायम रहा। यह भारतीय जमीन पर 11 वीं वनडे बायलेटरल सीरीज खेली जा रही है और टीम इंडिया ने हर मौके पर श्रीलंका को शिकस्त देकर सीरीज को अपने नाम किया है।

*पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुभाष सिंह की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad


*प्रज्ञा एसोसिएट के प्रो. अजय सिंह की तरफ से जनपदवासियों को नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | प्रज्ञा एसोसिएट  (Contractor & Supplier) | मैन्युफैक्चर इंटरलॉकिंग सीमेंट ईट वाजिदपुर, वनविहार रोड, जौनपुर | प्रज्ञा फीलिंग स्टेशन | वाराणसी रोड, जगदीशपुर, जौनपुर | प्रो. अजय सिंह मो. 9473628123 | Naya Sabera Network*
Ad


*आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट आर्थोपेडिक सर्जन हड‍्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. अभय प्रताप सिंह की तरफ से नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
Ad

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ