प्रयागराज: द मदर्स प्राइड स्कूल का वार्षिक समारोह | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

प्रयागराज। द मदर्स प्राइड स्कूल (टीएमपीएस) रसूलाबाद का वार्षिक समारोह फ्लोरेसेंस 2023 रविवार को इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के सभागार में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. राजन कुमार और एमएनएनआईटी के प्रो. रवि प्रकाश तिवारी, विशिष्ट अतिथि एमएनएनआईटी के प्रो. अनिमेष ओझा व स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. अंजलि गहलान ने दीप जलाकर कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

टीएमपीएस ग्रुप ऑफ स्कूल के निदेशक अभिनव मेहरोत्रा व अध्यक्ष प्रिया मेहरोत्रा ने अतिथियों का स्वागत किया और टीएमपीएस इंटरनेशनल स्कूल के प्रिंसिपल वेलेंटाइन मैसी ने स्कूल की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शुरूआत गणेश वंदना से हुई। बच्चों ने योगा नाट्यम, आर्मी एक्ट, डिस्को दीवाने, इत्ती सी हंसी, जूबी-जूबी और पुरानी हिंदी गानों के मैशअप रेट्रो डांस आदि प्रस्तुतियों से मोह लिया।

भांगड़ा, राजस्थानी समेत विभिन्न राज्यों के परंपरागत लोकनृत्य की भी खूब सराहना हुई। देशभक्ति नृत्य नाटिका में बच्चों ने सेना में भर्ती से लेकर मातृभूमि के लिए प्राणों की आहुति देने तक की झलक दिखाई। कर हर मैदान फतेह और गुलाबी बनाम मर्दानी नृत्य नाटिका ने महिला सशक्तिकरण का संदेश दिया। धन्यवाद ज्ञापन कीर्ति मेहरोत्रा ने किया। कार्यक्रम में आशीष मेहरोत्रा, पायल मेहरोत्रा आदि उपस्थित रहीं।


*प्रशस्य जेम्स, मिश्रा काम्प्लेक्स, ओलन्दगंज तिराहा, जौनपुर | संपर्क करें- 9161188777 की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*माउंट लिटेरा जी स्कूल फतेहगंज जौनपुर के डायरेक्टर अरविंद सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुभाष सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ