जौनपुर: थाना समाधान दिवस पर अधिकारियों ने सुनी फरियाद | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

कई मामलों का मौके पर किया गया निस्तारण

जौनपुर। प्रदेश सरकार के निर्देश पर शनिवार को थाना समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में शनिवार को जिले की सभी थानों में अधिकारियों ने जनता की फरियाद को सुनने के बाद कई मामलों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया। मडि़याहूँ संवाददाता के अनुसार स्थानीय कोतवाली परिसर में थाना समाधान दिवस का आयोजन उप जिलाधिकारी मडि़याहूँ लाल बहादुर की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। इस मौके पर 6 शिकायती प्रार्थना पत्र पड़े। मौके पर किसी भी प्रार्थना पत्र का निस्तारण नहीं हो सका। इस मौके पर प्रभारी निरिक्षक ओमनारायण सिहं व कोतवाली के समस्त स्टाफ व राजस्व कर्मीं मौजूद रहे। शाहगंज संवाददाता के अनुसार स्थानीय कोतवाली प्रांगण में उपजिलाधिकारी अंकित कुमार की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमे फरियादियो द्वारा कुल 6 प्रार्थना पत्र पड़े। मौके पर एक भी प्रार्थना पत्र का निस्तारण नहीं हुआ। सभी प्रार्थना पत्र विभाग से संबंधित अधिकारियों को सौंप कर जल्द से जल्द निस्तारण कराने का निर्देश दिया गया। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक सदानंद राय, उपनिरीक्षक प्रभुनाथ यादव, विजय गौड, लेखपाल ओमप्रकाश बृजकिशोर, समेत समस्त अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे। बदलापुर संवाददाता के अनुसार एसडीएम व क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें 7 में से 4 शिकायती पत्रों का मौके पर निस्तारण हो सका। बाकी को शीघ्र निस्तारण के निर्देश के साथ संबंधित अधिकारियों को सुपुर्द कर दिया गया। वहीं विभिन्न क्षेत्रों से आए कुल 7 फरियादियों ने अपनी जन समस्याओं से संबंधित शिकायती पत्रो को उक्त अधिकारियों के समक्ष प्रस्तुत कि या। मौके पर 4 शिकायती पत्रो का निस्तारण हो सका। इसके बाद उक्त अधिकारीयों द्वारा शेष शिकायती पत्रों को संबंधित विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारियों को देते हुए एक हफ्ते के भीतर कार्यवाही का निर्देश दिया। इस अवसर पर प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार पाण्डेय, लेखपाल अजय पांडेय, विरेन्द्र कुमार, घनश्याम पटेल, ज्योति, श्रद्धा तिवारी सहित आदि लोग तथा फरियादी मौजूद रहे। केराकत संवाददाता के अनुसार कोतवाली प्रांगण में नायब तहसीलदार अमित कुमार सरोज की अध्यक्षता में समाधान दिवस की बैठक संपन्न हुई। इस अवसर पर मात्र एक प्रार्थना पत्र राजस्व से संबंधित आया ,जिसे नायब तहसीलदार श्री सरोज ने संबंधित लेखपाल व कानून गोह को निस्तारण करने के लिए सौंप दिया।

*वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ. विजय कुमार सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (सेवारत) के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर के जिलाध्यक्ष अमित सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ