नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। महानगर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था समरस फाउंडेशन द्वारा आज बोरीवली पूर्व स्थित कार्यालय में युवा लोक गायक अभिराम यादव का सम्मान किया गया। इस अवसर पर संस्था के महासचिव शिवपूजन पांडे, उपाध्यक्ष सतीश मिश्र, उपाध्यक्ष मानिकचंद यादव, कोषाध्यक्ष ललित पांडे, भरत पांडे, एड प्रशांत परदेसी, पूरव गांधी,आचार्य जीडी शुक्ला, भगत सिंह, दीपेश मिश्रा, मुनीराम तिवारी, जयप्रकाश यादव, भोला वर्मा समेत अनेक मान्यवर उपस्थित रहे। लोक गायक अभिराम यादव के गाए अनेक गीत यूट्यूब देखे जा सकते हैं। खासकर सामाजिक सुधार और शिक्षा की दिशा में उनके गीत काफी प्रभावशाली साबित हो रहे हैं।
|
विज्ञापन |
|
विज्ञापन |
|
विज्ञापन
|
0 टिप्पणियाँ