जौनपुर: देश में स्टार्टअप के लिए है अनुकूल माहौल: डीएम | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: देश में स्टार्टअप के लिए है अनुकूल माहौल: डीएम | #NayaSaveraNetwork

डीए को स्मृति चिन्ह देतीं कुलपति निर्मला एस मौर्य।


नया सवेरा नेटवर्क

विश्वविद्यालय प्रतिभाओं को निखारने के लिए दे रहा है मंच:कुलपति

कार्यशाला में स्टार्टअप के विविध आयामों पर हुई चर्चा

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में स्टार्टअप को नई दिशा देने के लिए इनक्यूबेशन सेंटर द्वारा बुधवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन हुआ। यह इन्क्यूबेशन सेंटर युवाओं के विचारों को रूप देने में हर स्तर पर मदद करेगा। बेहतरीन आईडिया देने वालों को पुरस्कृत भी किया जाएगा। महंत अवेद्यनाथ संगोष्ठी भवन में स्टार्टअप एवं नवाचार संभावनाएं एवं प्रक्रिया विषयक कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में बतौर मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने कहा कि इनक्यूबेशन सेंटर विद्यार्थियों के लिए बहुत लाभकारी सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि हमारे इकोसिस्टम में बड़ा परिवर्तन आया है। देश में स्टार्टअप के लिए बहुत ही अनुकूल माहौल तैयार है इसके लिए युवा आगे आए। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय का कैंपस किताबी ज्ञान से ऊपर उठकर आपको ऐसी चीजें सीखा रहा है जिससे आप अपना बिजनेस एम्पायर खड़ा कर सकते है। अध्यक्षीय उदबोधन में कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि बाजार बहुत बड़ा है बस युवा अपनी सोच को सही दिशा में ले जाये। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने  देश की कलाओं को पुन: नई पहचान देने का काम किया है।आज बहुत सारे युवा अपने स्टार्टअप के बदौलत आर्थिक सम्पन्न हो रहे है और दूसरों को भी रोजगार उपलब्ध करा रहे है। विश्वविद्यालय पढ़ाई के साथ ही प्रतिभाओं को निखारने के लिए मंच प्रदान कर रहा है। विशिष्ट अतिथि राफ्ट एवं रिवर्स के निदेशक ने नृपेन चारवाक ने कहा कि आइडिया और अवसर आपके पास है इनोवेशन करें और आइडिया से पैसे कमाएं। उन्होंने कहा कि एंटरप्रेन्योरशिप के लिए बड़े सपने देखें और उसको पूरा करने के लिए मेहनत करें। अतिथियों का स्वागत करते हुए इनक्यूबेशन सेंटर के कार्यकारी निदेशक प्रो. अविनाश डी. पाथर्डीकर ने इनक्यूबेशन सेंटर के क्रियाकलापों पर प्रकाश डाला। धन्यवाद ज्ञापन प्रो रजनीश भास्कर एवं संचालन अभिनव  ने किया। इस अवसर पर कुलसचिव महेंद्र कुमार, वित्त अधिकारी संजय कुमार राय, परीक्षा नियंत्रक बीएन सिंह, प्रो मानस पांडेय, प्रो अजय द्विवेदी, प्रो वंदना राय, प्रो बीड़ी शर्मा, प्रो अजय प्रताप सिंह , प्रो प्रदीप कुमार, डॉ मनोज मिश्र, डॉ राज बहादुर यादव, डॉ संतोष कुमार, डॉ राजकुमार  डॉ मनीष गुप्ता, डॉ रासिकेश, डॉ सुनील कुमार, डॉ दिग्विजय सिंह राठौर,एआर अजीत सिंह, बबिता सिंह समेत तमाम लोग उपस्थित रहे।

शिक्षकों व विद्यार्थियों को स्टार्टअप के दिए गए टिप्स

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल वि·ाविद्यालय में शिक्षकों एवं विद्यार्थियों के लिए स्टार्टअप नवाचार, संभावनाएं एवं प्रक्रिया विषयक कार्यशाला में दो सत्रों का आयोजन किया गया। फार्मेसी संस्थान के इनक्यूबेशन सेंटर में शिक्षकों एवं रज्जू भइया संस्थान में विद्यार्थियों के साथ राफ्ट एवं रिवर्स के निदेशक ने नृपेन चारवाक ने स्टार्टअप को शुरू करने से लेकर उसमें आने वाली चुनौतियां से परिचित कराया। उन्होंने कहा कि 90 प्रतिशत स्टार्टअप फेल हो जाते है। इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण सही मेंटरशिप न होना है।

*गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | ऑफर 1 अप्रैल 2022 से लागू | प्रथम पुरस्कार मारुति विटारा ब्रीजा | द्वितीय पुरस्कार मारुति वैगन आर | तृतीय पुरस्कार रॉयल एनफील्ड बुलेट | चतुर्थ पुरस्कार 2 पीस बाइक (2 व्यक्तिओं को) | पाँचवा पुरस्कार 2 पीस स्कूटी (2 व्यक्तिओं को) | छठवाँ पुरस्कार 5 पीस वाशिंग मशीन (5 व्यक्तिओं को) | सातवाँ पुरस्कार 50 मिक्सर | आठवा पुरस्कार 50 इण्डक्शन चूल्हा | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर 9984991000, 9792991000, 9984361313 | गोल्ड | जितना सोना उतना चांदी | ( जितना ग्राम सोना खरीदें उतना ग्राम चांदी मुफ्त पाएं) | डायमंड मेकिंग चार्जेस 100% Off | सदभावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर 9838545608, 7355037762, 8317077790*
विज्ञापन

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन



*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ