जौनपुर: कंपोजिट विद्यालय में बच्चों को बांटी गई पाठ—सामग्री | #NayaSaveraNetwork

कंपोजिट विद्यालय में बच्चों को बांटी गई पाठ—सामग्री | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

बदलापुर, जौनपुर। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय डड़वा महाराजगंज में मंगलवार को नेशनल फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से कक्षा एक से आठ तक के लगभग 120 विद्यार्थियों को पाठ¬ सामग्री जिनमें कापी, किताब, कलम, रबर, कटर इत्यादि सामानों का वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ.विनोद यादव ने कहा कि एनजीओ द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में  किया जा रहा योगदान एक सराहनीय कदम है। संस्थापक अनुराग द्विवेदी ने बताया कि हमारा प्रयास है कि जिले के अन्य विद्यालयों में भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित कर स्कूली बच्चों की मदद की जाये ताकि बच्चों का उत्साहवर्धन हो सके। इस मौके पर अध्यक्ष अंकुर शुक्ला द्वारा विद्यालय के समस्त शिक्षकों को कैलेंडर भेंट किया गया। इस मौके पर कोषाध्यक्ष वेद प्रकाश, राम सिंह यादव, उमेशमणि तिवारी, प्राध्यापक अरूण कुमार सिंह, तेज सिंह, महेंद्र प्रताप गुप्ता, अरविन्द सिंह, सुनील सिंह, नवीन गुप्ता, सहायक अध्यापक कृष्ण प्रकाश तिवारी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। 

*प्रशस्य जेम्स, मिश्रा काम्प्लेक्स, ओलन्दगंज तिराहा, जौनपुर | संपर्क करें- 9161188777 की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*माउंट लिटेरा जी स्कूल फतेहगंज जौनपुर के डायरेक्टर अरविंद सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध आर्थोपेडिक सर्जन डॉ. सुभाष सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ