प्राणायाम करते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

  • बिगड़ सकती है सेहत
हेल्दी रहने के लिए लोग तरह-तरह के तरीके अपनाते हैं. वहीं फिट और हेल्दी रहने के लिए प्राणायाम का भी सहारा लेते हैं. यह  ब्रीदिंग योग है.जिसे काफी  प्रभावशाली भी माना जाता है. जी हां प्रणायाम की मदद से आप कई तरह की बीमारियों से आसानी से बच सकते हैं.लेकिन प्राणायाम से का लाभ आपको सभी मिल सकता है जब आप उसे सही तरह से करते हैं. जी हां बहुत से लोग प्राणायाम के दौरान कुछ छोट-छोटी मिसटेक्स कर देते हैं जिसकी वजह से आपकी सेहत को फायदा की जगह नुकसान मिलता है. ऐसे में हम यहां बताएंगे कि प्राणायाम करने के दौरान आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

प्राणायाम करते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां-

आंखें खोलने की गलती-

कुछ लोग प्राणायाम करते हुए बार-बार बीच में आखों को खोल लेते हैं. लेकिन ऐसा आपको नहीं करना चाहिए. ऐसा इसलिए क्योंकि आंखों को खोलने से आपका फोकस टूट जाता है. जिसकी वजह से प्राणायाम का सीक्वेंस भी ब्रेक होता है.सलिए प्राणायाम करते समय आंखें बार-बार न खोलें.

आसनों को बार-बार बदलने की गलती-

कई बार लोग प्राणायाम करते हुए बीच में बार-बार बदलते हैं लेकिन ऐसा करना भी गलत है. ऐसा करने से आपका ध्यान टूट जाता है और प्राणायाम का पूरा लाभ नहीं मिल पाता है.

सांस पर ध्यान ना लगाने की गलती-

जब आप प्राणायाम करते हैं तो हर आसन में अपने मुद्रा के साथ सांसों पर भी फोकस किया जाता है. लेकिन कुछ लोग बस केवल प्राणायाम का अभ्यास करते हैं लेकिन अपनी सांसों पर उनका ध्यान नहीं होता है. जिसके कारण आपको प्राणायाम का लाभ नहीं मिलता है.

दांतों को मिलाने की गलती-

जब आप प्राणायाम का अभ्यान कर रहे हैं तो आपको यह ध्यान रखना चाहिए कि आप दांतों को आपास में ना मिलाएं. ऐसा करने से आपको प्राणायाम का पूरा लाभ आपको नहीं मिलता है. 

जल्दबाजी में प्रामायाम करना-

कुछ लोग समय की कमी के कारण जल्दबाजी में प्राणायाम करते हैं ऐसा करना गलत है ऐसा इसलिए क्योंकि ऐसा करने से आपको प्राणायाम का लाभ नहीं मिलता है.

*गहना कोठी भगेलू राम रामजी सेठ | प्रत्येक 5000/- तक की खरीद पर पाएं लकी ड्रा कूपन | ऑफर 1 अप्रैल 2022 से लागू | प्रथम पुरस्कार मारुति विटारा ब्रीजा | द्वितीय पुरस्कार मारुति वैगन आर | तृतीय पुरस्कार रॉयल एनफील्ड बुलेट | चतुर्थ पुरस्कार 2 पीस बाइक (2 व्यक्तिओं को) | पाँचवा पुरस्कार 2 पीस स्कूटी (2 व्यक्तिओं को) | छठवाँ पुरस्कार 5 पीस वाशिंग मशीन (5 व्यक्तिओं को) | सातवाँ पुरस्कार 50 मिक्सर | आठवा पुरस्कार 50 इण्डक्शन चूल्हा | हनुमान मंदिर के सामने कोतवाली चौराहा, जौनपुर 9984991000, 9792991000, 9984361313 | गोल्ड | जितना सोना उतना चांदी | ( जितना ग्राम सोना खरीदें उतना ग्राम चांदी मुफ्त पाएं) | डायमंड मेकिंग चार्जेस 100% Off | सदभावना पुल रोड नखास ओलंदगंज जौनपुर 9838545608, 7355037762, 8317077790*
विज्ञापन

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन



*वरिष्ठ भाजपा नेता ज्ञानप्रकाश सिंह की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ