दक्षिणी कश्मीर में चार आतंकवादी गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के अवंतीपोरा में सुरक्षा बलों ने आतंकवादियों के ठिकाने का भंडाफोड़ करते हुए चार आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस की ओर से दिये गये बयान में बताया गया कि पकड़े गये आतंकवादियों के तार आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हैं। यह आतंकवादी अवंतीपोरा के हाफू नागिनपोरा जंगलों में अपने छिपने का ठिकाना बनाये थे जिसका सुरक्षा बलों और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में भंडाफोड़ कर दिया गया। बयान में कहा गया, “पुलिस और सुरक्षा बलों ने मिलकर अवंतीपोरा के हाफू नागिनपोरा के जंगलों में आतंकवादियों के ठिकाने पर हमला किया जिसमें लश्कर से जुड़े चार आतंकवादी गिरफ्तार कर लिये गये। पुलिस ने बताया कि मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।