प्रयागराज: शीत लहर से रेलवे स्टेशन, बस अड्डों पर ठिठुरे यात्री | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। गुरुवार को शहर को ठंड ने अपने आगोश में समेटा रखा। जबरदस्त ठंड से हाल यह हुआ कि रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों पर यात्री ठिठुरते रहे। सुबह से लेकर रात तक सर्दी का सितम यात्रियों को मुश्किल में डाले रहा। प्रयागराज जंक्शन समेत अन्य स्टेशनों पर तो यात्रियों की भीड़ रही लेकिन बस अड्डों में सन्नाटा पसरा रहा। प्लेटफार्मों पर ट्रेनों के इंतजार में बैठे यात्री कंबल, चादर, शॉल, मफरल से कानों को लपेटे रहे।
प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारागंज, प्रयागराज छिवकी, प्रयागराज संगम, रामबाग रेलवे स्टेशनों पर सर्दी से यात्री परेशान नजर आए। एक तो ठंड का कहर दूसरे दूसरे ट्रेनें के लेट होने से यात्रियों की परेशानी और बढ़ी रही। प्रयागराज जंक्शन के प्लेटफार्म नंबर एक पर सबसे ज्यादा भीड़ नजर आई। दूसरे प्लेटफार्मों पर ट्रेनों के पहुंचने के एनाउंस के बाद ही यात्री उस प्लेटफार्म के लिए रवाना हुए। स्टेशन परिसर के बाहर जल रहे अलाव के आसपास भी यात्रियों की भीड़ लगी रही। ऐसा ही हाल बसों से सफर वाले यात्रियों का रहा, हालांकि बसों में यात्री बहुत ही कम नजर आए।