नया सवेरा नेटवर्क
फुटबॉल एवं कुश्ती का जनपद स्तरीय होगा ट्रायल
जौनपुर। खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश, लखनऊ के तत्वावधान में खेल विभाग उप्र एवं उप्र फुटबाल संघ के समन्वय से प्रदेश स्तरीय समन्वय जूनियर बालक फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन 11 से 18 जनवरी तक अयोध्या में किया जा रहा है। उक्त के क्रम में जनपद के इन्दिरा गांधी स्पोटर्स स्टेडियम सिद्दीकपुर में जूनियर बालक फुटबाल का जनपदीय चयन परीक्षण 7 जनवरी को प्रात: 10 बजे से किया जायेगा। चयन परीक्षण में प्रतिभाग करने वाले खिलाडि़यों की जन्म तिथि 01.01.2005 से 31.12.2006 के मध्य होनी चाहिए। जनपद चयन परीक्षण में चयनित खिलाडि़यों को ही मण्डलीय चयन परीक्षण के लिए भेजा जायेगा। मण्डलीय चयन परीक्षण 8 जनवरी को प्रात: 10 बजे से वाराणसी में किया जायेगा। मण्डल स्तर पर चयनित खिलाड़ी ही प्रदेशीय जूनियर बालक फुटबाल प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे। उक्त के अतिरिक्त प्रदेश स्तरीय समन्वय सब जूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 13 से 15 जनवरी, 2023 तक स्पोटर््स स्टेडियम देवरिया में किया जा रहा है जिसका जनपदीय चयन परीक्षण जौनपुर के इन्दिरा गांधी स्पोटर््स स्टेडियम सिद्दीकपुर में 7 जनवरी को प्रात: 10 बजे से किया जायेगा। चयन परीक्षण में प्रतिभाग करने वाले खिलाडि़यों का जन्म वर्ष 2006, 2007 व 2008 होना चाहिए। जनपद चयन परीक्षण में चयनित खिलाडि़यों को ही मण्डलीय चयन परीक्षण हेतु भेजा जायेगा। मण्डलीय चयन परीक्षण 9 जनवरी को प्रात: 10 बजे से वाराणसी में किया जायेगा। मण्डल स्तर पर चयनित खिलाड़ी ही प्रदेशीय सब जूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।
Ad |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ