जौनपुर: संदिग्ध परिस्थिति में युवती का शव पेड़ से लटका हुआ मिला | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
एक सप्ताह से थी लापता , परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम सभा लखेश्वर में उस समय हड़कंप मच गया जब लोगों ने 4:30 बजे के करीब जंगल में गूलर के पेड़ पर लटकती हुई एक युवती की लाश मिली।उक्त घटना की सूचना किसी ने थानाध्यक्ष सिकरारा रमेश को दिया घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष जिले के उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए अपनी पुलिस टीम लेकर तुरंत घटना पर पहुंचकर छानबीन में जुटे हुए हैं इस संबंध में आपको बताते चलें कि बुधवार को शाम 4:30 बजे के करीब लखेश्वर गांव का एक गडेरिया अपने जानवरोंको चरा रहा था कि अचानक उसकी निगाह लटकती हुई लाश पर पर गई ।इसकी सूचना तत्काल ग्रामीणों को दिया, ग्रामीणों ने उसकी पहचान गांव के ही पूनम देवी उम्र 24 वर्ष पुत्री लालचंद यादव के रूप में की ।इस संबंध में लड़की का भाई संतोष यादव ने बताया कि मेरा अपने ही पाटीदार से विवाद चल रहा था इसके पहले मारपीट भी हो गई थी । विगत 10 जनवरी को मेरी बहन अचानक घर से लापता हो गई जिसकी सूचना स्थानीय थाने पर देते हुए मुख्यमंत्री के यहां भी प्रार्थना पत्र दिया लेकिन किसी भी प्रकार की कोई कार्रवाई नहीं हुई आज 4:30 बजे के करीब मेरी बहन की लाश घर से 300 मीटर दूर जंगल में गूलर के पेड़ पर लटकता हुआ दिखाई दिया। उसका आरोप है कि मेरे ही पाटीदार लोग जिन से मेरा विवाद हुआ था वही लोग मेरी बहन को गायब किए थे और आज उसकी हत्या करके लाश को फांसी का रूप देने के लिए फांसी के फंदे पर लटकाए। फिर हाल मामला चाहे जो भी हो पुलिस मौके पर पहुंचकर समाचार लिखे जाने तक जांच पड़ताल में जुटी हुई है। दूसरे पक्षने कहा कि यह आरोप निराधार है इस घटना से मेरा कोई लेना देना नहीं है। इस संबंध में पूछने पर थानाध्यक्ष रमेश ने बताया कि लड़की के गायब होने का प्रार्थना पत्र विगत 10 जनवरी को आया था फिर इसके बाद परिजन थाने पर नहीं आए, मामले की जांच पड़ताल कर रहा हूं जो भी दोषी होगा बख्शा नहीं जाएगा।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |