जौनपुर: ट्रेन के ठहराव को लेकर लोगों ने किया प्रदर्शन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
केराकत जौनपुर। औडि़हार -जौनपुर रेल प्रखंड पर चलने वाली गोंदिया एक्सप्रेस अप ट्रेन के मुफ्तीगंज स्टेशन पर ठहराव सुनिश्चित करने की मांग को लेकर शनिवार को नागरिकों ने स्टेशन पर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वाले नागरिकों का कहना था कि गोंदिया एक्सप्रेस ट्रेन (अप) नंबर 15231 मुफ्तीगंज स्टेशन पर नहीं रु कती है,जब कि डाउन गोंदिया नंबर 15232 मुफ्तीगंज में रु कती है। इसके अलावा नागरिकों ने दिल्ली छपरा एक्सप्रेस व सुहेल देव एक्सप्रेस ट्रेनों का भी सुनिश्चित करने की मांग किया है। प्रदर्शन करने वालों में फतेहबहादुर यादव, अरु ण सोनकर, डॉ. सम्पूर्णा नंद मिश्र, मनीष पाल, राजेश यादव, सूर्य प्रकाश मोदनवाल, ज्ञान चंद मौर्य,राम चंद्र मौर्य,धीरज वि·ाकर्मा एवं संजय कुमार मौर्य आदि शामिल रहे।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |