नया सवेरा नेटवर्क
तहसीलबार एसोसिएशन द्वारा हुआ परिचय समारोह
केराकत जौनपुर। नवागत उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा ने कहा कि जनता का वि·ाास जीतने के लिए जरूरी है कि बार बेंच मिलकर कार्य करें। सोमवार को तहसील बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित परिचय समारोह को वह सम्बोधित कर रही थीं। उपजिलाधिकारी सुश्री मिश्रा ने कहा कि मोकदमों का बोझ जो दिनों दिन बढ़ता जा रहा है,इसे कम करने के लिए बार बेंच एक दूसरे का खुले मन से सहयोग करें तो निश्चित ही पुराने मुकदमों का यथाशीघ्र निस्तारण किया जाना कोई असंभव कार्य नहीं है, उन्होंने बार के लोगों वि·ाास दिलाया कि जो भी कार्य न्याय संगत की होंगी यदि मेरे संज्ञान में लाते हैं तो निश्चित उसको करने में मेरी तरफ से देरी नहीं होंगी। प्रेस क्लब के तहसील अध्यक्ष अब्दुल हक अंसारी ने कहा कि बार बेंच में सामंजस्य स्थापित होने से ही दोनों की गरिमा बनी रहती है। तथा वादकारियों का हित भी होता है, काफी दिनों से बार बेंच में आयी कटुता का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि न्यायालय की कुर्सी पर बैठने वाले इंसाफ के देवता होते हैं वहीं वादकारियों के मुकदमों को लड़ाई न्यायालय में लड़ने वाले अधिवक्ता इंसाफ के पुजारी होते हैं। ऐसी स्थिति में इंसाफ के देवता व पुजारी एक दूसरे का सम्मान करेंगें तभी दोनों की गरिमा बनी रहेगी और जनता का दोनों के प्रति वि·ाास कायम बना सकेगा। तहसीलदार अमित कुमार त्रिपाठी ने कहा कि बार बेंच के आपसी सामंजस्य स्थापित करने हेतु हर सहयोग करने को वह तैयार हैं। बैठक की अध्यक्षता कर रहे तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष कुंवर बहादुर यादव ने कहा कि बार एसोसिएशन की ओर से हमेशा सहयोग की भावना रहेगी, साथ ही कुछ ऐसी धाराओं के मामलों का जिक्र करते हुए कहा कि जिनका नियमनुसार स्वत: अधिकारियों को कर देना चाहिए, किन्तु कई वर्षों से मामले लटके पड़े हैं। सुभाष चंद्र यादव एडवोकेट ने बार बेंच में आयी कटुता के लिए कुछ हद तक लेखपाल व अन्य कर्मचारी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि एसडीएम को उनपर लगाम कसनी होगी। इस अवसर पर नम: नाथ शर्मा, उदयराज कन्नौजिया, मान्धाता सिंह, अनुपमा शुक्ला, सुरेश कुमार राम, अनिल सोनकर गांगुली आदि अधिवक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये।इस अवसर पर राजमणी यादव, अखिलेश कुमार पाण्डेय, दिनेश पाण्डेय, पुनीत श्रीवास्तव, दिनेश पाण्डेय, हिरेन्द्र यादव, विनोद यादव,राणा प्रताप शुक्ल एवं रविनाथ मिश्र सहित अन्य अधिवक्ता उपस्थित रहे। संचालन वरिष्ठ अधिवक्ता राजेश कुमार पाण्डेय ने किया।
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
![]() |
विज्ञापन |
0 टिप्पणियाँ