ब्रिटेन से प्रक्षेपित वर्जिन ऑर्बिट रॉकेट उपग्रहों को तैनात करने के मिशन में रहा विफल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाशिंगटन। अंतरिक्ष में नौ उपग्रहों के पेलोड को तैनात करने के मिशन पर ब्रिटेन से प्रक्षेपित एक वर्जिन ऑर्बिट रॉकेट तकनीकी खराबी के चलते परिक्रमा की कक्षा में पहुंचने में विफल रहा। कम्पनी ने यहां जारी एक बयान जारी कर यह जानकारी दी। कम्पनी ने ट्वीटर के जरिये कहा ,“हमें एक यान में गड़गड़ी दिखाई देती है जिसने हमें कक्षा में पहुंचने से रोक दिया है।" "हम जानकारी का मूल्यांकन कर रहे हैं।” वर्जिन ऑर्बिट रॉकेट को दक्षिण पश्चिम इंग्लैंड में 747 विमान से प्रक्षेपित किया गया था।
Ad |