जौनपुर: डीएम ने उमानाथ सिंह मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: डीएम ने उमानाथ सिंह मेडिकल कॉलेज का किया निरीक्षण | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

मज़दूरों की संख्या बढ़ाकर काम में तेजी लाये जाने का दिया निर्देश

जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने मुख्य विकास अधिकारी सार्इं तेजा सीलम के साथ मंगलवार को उमानाथ सिंह स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय का निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की प्रगति की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने शैक्षणिक भवन, अस्पताल भवन एवं प्रशासनिक भवन का विस्तार से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि प्रथम वर्ष कक्षा के बगल का शौचालय का कार्य तत्काल पूर्ण कराया जाए। उन्होंने लेक्चर (व्याखान) हाल को साउंडप्रूफ कराए जाने का निर्देश दिया और कहा कि छात्रों को पढ़ाई में किसी प्रकार का व्यवधान न हो। निर्माण निगम के आरई आर.के सिंह ने जिलाधिकारी को आ·ास्त कराया कि 15 फरवरी तक अस्पताल भवन का प्रथम फ्लोर हैंड ओवर कर देंगे, जिसके पश्चात सुचारू रूप से ओ.पी.डी. संचालित हो सकेगी और मरीजों को भर्ती किया जा सकेगा। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि  मरीजों के भर्ती होने के दौरान जितनी भी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं हैं जल्द से जल्द पूर्ण करा लिया जाए। उन्होंने निर्देशित किया कि तीनों भवनों में ओपन टू स्काई (ओटीएस एरिया) बना है, बारिश की वजह से दीवाल की गुणवत्ता खराब हो रही है जिसे बंद कराने का प्रस्ताव भेजे जाये।  जिलाधिकारी ने मजदूरों की संख्या बढ़ाकर और तेजी से कार्य कराए जाने के निर्देश कार्यदाई संस्था को दिया। इस अवसर पर प्राचार्य शिवकुमार, बालाजी कंपनी के जीएम राजेश त्रिपाठी सहित अन्य उपस्थित रहे।

*#HappyRepublicDay: यूपी वर्किंग जनर्लिस्ट यूनियन केराकत के अध्यक्ष डॉ. सत्यदेव सिंह की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*#HappyRepublicDay: जौनपुर की पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती कमला सिंह की तरफ से गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन


*ग्राम पंचायत अधिकारी नरेन्द्र की तरफ से मकर संक्रान्ति एवं गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं | Naya Sabera Network*
विज्ञापन

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ