नया सवेरा नेटवर्क
मेदपुर बनकट गांव में शुरू हुआ क्रिकेट का महासंग्राम
मीरगंज,जौनपुर। खेल-कूद से आपसी मेल-जोल बढ़ने के साथ ही स्वस्थ्य मनोरंजन को बढ़ावा मिलता है और सुन्दर व बेहतरीन समाज की स्थापना होती है। खेल से युवाओं में छिपी हुई प्रतिभा उजागर होकर बाहर निकलती हैं। उक्त बातें क्षेत्र के मेदपुर बनकट गांव स्थित खेल मैदान पर रविवार को अंतर्जनपदीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि उद्योगपति बिक्रमाजीत उपाध्याय ने क्रिकेट टूर्नामेन्ट का उद्घाटन फीता काटकर, हवा में गुब्बारे उड़ाने के साथ ही उद्घाटन मैच की टीम सुजानगंज व कमासिन टीम के खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त करते हुए कही। खेल का शुभारम्भ के लिए जहां डॉ संतोष सिंह प्रतीक के रूप में बैटिंग करने के लिए उतरे, जिनके लिए बालिंग हनुमन्त पाण्डेय व अखिलेश सिंह ने किया। राष्ट्रगान के साथ ही सुजानगंज के कैप्टन अखिलेश तिवारी व कमासिन के कैप्टन सूरज कुमार के सामने शुरूआती मैच के टांस का सिक्का करियांव ग्रामप्रधान आशा किन्नर द्वारा उछाला गया। इस मौके पर उन्होंने उद्घाटन टीम के दोनों कप्तान को स्वच्छ भारत अभियान का संदेश देते हुए कहा कि खेल से शरीर को ऊर्जा मिलती है, और खिलाडि़यों का शारीरिक, मानिसक विकास होता है। इस मौके पर प्रतीक सिंह (टीपू), डॉ संतोष कुमार सिंह (प्रधानाचार्य), जज सिंह अन्ना, आशा किन्नर प्रधान, संजय सिंह, शैलेन्द्र सिंह , राजीव सिंह, विजय प्रताप बल्ला, प्रमोद सिंह सहित क्षेत्र के कई ग्राम प्रधान-सरपंच कार्यक्रम में मौजूद रहे।
Ad |
Ad |
Ad |
0 टिप्पणियाँ